Edited By meena, Updated: 26 Oct, 2022 04:43 PM

राजधानी भोपाल की मोती मस्जिद से चोरी कलश मामले में क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कलश चोर को बिहार से गिरफ्तार किया है
भोपाल (विवान तिवारी): राजधानी भोपाल की मोती मस्जिद से चोरी कलश मामले में क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कलश चोर को बिहार से गिरफ्तार किया है। साथ में मस्जिद से चोरी कलश भी सेंट्रल लाइब्रेरी के पास स्थित नाले से बरामद किया है। आरोपी का पहचान अंजार एहमद के रूप में हुई है।

बता दें कि 6 अक्टूबर को भोपाल की ऐतिहासिक मोती मस्जिद के गुंबद पर लगा कलश चोरी हो गया था। दूसरे दिन सुबह मस्जिद के चौकीदार ने देखा तो चोरी की जानकारी मस्जिद कमेटी को दी। कमेटी मेंम्बर ने चेक किया, तो कलश गायब मिला। मस्जिद के गुंबद पर तीन कलश लगे हुए थे जबकि इनमें में एक चोरी हो गया था।

कलश करीब 7 फीट लंबा था और बताया जा रहा है कि कलश का वजन इतना ज्यादा था कि चोर इसको अपने साथ पूरा नहीं ले जा पाए। वे कलश का ऊपरी हिस्सा ही ले जा सके थे। यह घटना उस वक्त हुई जब चौकीदार रात में सो गए थे। मस्जिद कमेटी ने चोरी की शिकायत तलैया थाना पुलिस में कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर चोरी को एफआईआर दर्ज की और चोर की तलाश शुरु की।