भोपाल: मोती मस्जिद से चोरी कलश बरामद, आरोपी अंजार अहमद गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 26 Oct, 2022 04:43 PM

bhopal stolen urn recovered from moti masjid accused anjar ahmed arrested

राजधानी भोपाल की मोती मस्जिद से चोरी कलश मामले में क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कलश चोर को बिहार से गिरफ्तार किया है

भोपाल (विवान तिवारी): राजधानी भोपाल की मोती मस्जिद से चोरी कलश मामले में क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कलश चोर को बिहार से गिरफ्तार किया है। साथ में मस्जिद से चोरी कलश भी सेंट्रल लाइब्रेरी के पास स्थित नाले से बरामद किया है। आरोपी का पहचान अंजार एहमद के रूप में हुई है।

PunjabKesari

बता दें कि 6 अक्टूबर को भोपाल की ऐतिहासिक मोती मस्जिद के गुंबद पर लगा कलश चोरी हो गया था। दूसरे दिन सुबह मस्जिद के चौकीदार ने देखा तो चोरी की जानकारी मस्जिद कमेटी को दी। कमेटी मेंम्बर ने चेक किया, तो कलश गायब मिला। मस्जिद के गुंबद पर तीन कलश लगे हुए थे जबकि इनमें में एक चोरी हो गया था।

PunjabKesari

कलश करीब 7 फीट लंबा था और बताया जा रहा है कि कलश का वजन इतना ज्यादा था कि चोर इसको अपने साथ पूरा नहीं ले जा पाए। वे कलश का ऊपरी हिस्सा ही ले जा सके थे। यह घटना उस वक्त हुई जब चौकीदार रात में सो गए थे। मस्जिद कमेटी ने चोरी की शिकायत तलैया थाना पुलिस में कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर चोरी को एफआईआर दर्ज की और चोर की तलाश शुरु की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!