Edited By Himansh sharma, Updated: 05 May, 2025 06:17 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चैन स्नेचिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चैन स्नेचिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, जहां इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को दो महिला टहल रही थीं। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशो ने महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए। वहीं चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल चेन स्नेचिंग की घटना रविवार शाम इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। जहां खाना खाने के बाद घर के बाहर दो महिला टहल रही थीं। उसी दौरान एक बाइक पर आए दो बदमाशो द्वारा गले में झपटा मारकर सोने की चैन ले गए।
वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर सीसीटीवी की मदद से दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने सोने की चैन बरामद कर अन्य चैन स्नेचिंग की घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।