मोबाइल, गहने, नगदी सब लूट ले गए बदमाश...एक समझदारी से 24 घंटे में पकड़े गए आरोपी, सबकुछ मिल गया वापस

Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2025 07:31 PM

robbery accused caught in shahdol within 24 hours

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मंदिर दर्शन के लिए आए एक परिवार से बदमाशों ने लूटपाट कर दी...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मंदिर दर्शन के लिए आए एक परिवार से बदमाशों ने लूटपाट कर दी। लुटेरों बड़े अनोखे ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पहले महिला की फोटो खींची फिर वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोबाइल, नगदी और जरूरी दस्तावेज लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद फरार लुटेरों की पहचान पीड़ितों द्वारा खींची गई बाइक की फोटो से हो सकी। पुलिस ने इसके आधार पर सक्रियता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। साथ ही उनसे लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं के रहने वाले सत्यम प्रजापति अपनी पत्नी सावित्री व रिश्ते का भाई शिवम व उमेश प्रजापति के साथ बाइक पर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गोदावल मंदिर दर्शन करने आए थे। तभी मेला पार्किंग के पास 4 अज्ञात बदमाश युवकों ने छीना छपटी करते हुए पैसा मोबाइल छुड़ाते हुए महिला की फोटो क्लिक कर उसे वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर महिला के पति के साथ मारपीट कर मोबाइल, पर्स में रखे पैसा व आवश्यक दस्तावेज ATM कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड लूट कर फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित परिवार ने लुटेरों की बाइक की फोटो अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो पुलिस जांच में अहम सुराग बना। इसी फोटो के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और भारत चौधरी, सागर चौधरी, अमन साकेत सहित भरत लाल साकेत को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है।

वहीं इस पूरे मामले में ASP शहडोल अभिषेक दिवान का कहना है कि मंदिर दर्शन करने गए परिवार के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को ब्यौहारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!