Edited By meena, Updated: 07 Apr, 2025 01:29 PM
BJP नेता नाजिया इलाही आज खंडवा पहुंची। उन्होंने नरसिंह टेकरी आश्रम पहुंचकर रामनवमी का प्रसाद...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : BJP नेता नाजिया इलाही आज खंडवा पहुंची। उन्होंने नरसिंह टेकरी आश्रम पहुंचकर रामनवमी का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि वे कल ओंकारेश्वर में भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगी और परिक्रमा करेंगी। इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया।
नाजिया इलाही ने कहा कि वक्फ बोर्ड के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हथौड़ा चलना चाहिए। अंबेडकर जी के संविधान वाले देश में किसी मुस्लिम पर्सनल लॉ की जरूरत नहीं है। ये देश संवैधानिक था, संवैधानिक है और संवैधानिक रहेगा। किसी के बाप की जागीर ये देश नहीं है, जो अपने पर्सनल लॉ को चलाने की कोशिश करेगा।
ओंकारेश्वर भगवान के सामने माथा टेककर मन्नत मांगने आई हूं कि भारत देश से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दरवाजे पर ताला मैं लगाऊं और चाबी गंगा नदी में फेंक दूं। बता दें कि इससे पहले रमजान पर नाजिय महाकाल मंदिर पहुंचीं थी। जहां उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर मन्नत मांगी थी।