Edited By meena, Updated: 04 May, 2023 03:21 PM

अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत पंढरी गांव में जीजा ने अपने ही साले पर टांगी से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया
अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला): अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत पंढरी गांव में जीजा ने अपने ही साले पर टांगी से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। साथ ही बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे साले के परिवार के तीन अन्य लोगों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दाखिल कराया गया है।

घटना के बारे में बताया गया कि जीवन सिंह पिता रामू सिंह निवासी पंढरी जो रात में एक गांव में शादी से अपने एक साथी के साथ लौट रहा था। उसी समय रास्ते में गांव के जयसिंह उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। शोर-शराबा होने पर घर से दो-तीन लोग जीवन सिंह को बचाने के लिए निकले। जयसिंह ने के हाथ में कुल्हाड़ी था। सबसे पहले जय सिंह के पास बीच बचाव के लिए पप्पू सिंह पिता राम सिंह पहुंचा, तो उसने धारदार कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया जिससे पप्पू सिंह घायल होकर बेसुध होकर जमीन में गिर गया।

उसके बाद भूपेंद्र सिंह पर भी उसने हमला किया। भूपेंद्र सिंह भी घायल अवस्था में जमीन में गिर गया। इसी बीच राजेश सिंह, जय सिंह को पकड़ने गया। जहां जयसिंह ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल तीनों घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि जयसिंह ने जीवन की बहन से प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर जय सिंह एवं जीवन के बीच अक्सर विवाद होता था। ऐसा माना जा रहा है कि रात में भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।