Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2025 06:02 PM
मुरैना में बस ने किशोरी को मारी टक्कर, हुई मौत
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तेज रफ्तार एक स्लीपर बस ने एक किशोरी को रौंद दिया। इस दुर्घटना में किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग गया है। अंबाह थाना क्षेत्र की यह घटना है. दरअसल, हरिहर का पुरा के रहने वाले भाई-बहन बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। रास्ता खराब था बस को आते देख भाई ने बाइक को रोक दिया।
तभी किशोरी का पैर फिसल गया और वह गिर गई, इस दौरान तेज रफ्तार बस ने किशोरी को रौंद दिया। इस हादसे में किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.