Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 01:47 PM
लाड़ली बहना योजना का मजाक उड़ाना युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह को महंगा पड़ गया
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लाड़ली बहना योजना का मजाक उड़ाना युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह को महंगा पड़ गया, मितेन्द्र सिंह के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है। दरअसल इंदौर के बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक निमिष पाठक द्वारा क्राइम ब्रांच को शिकायत की गई है जिसके बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है।
शिकायत में बताया गया है कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसमे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मजाक उड़ाया गया और लाड़ली बहना योजना का भी मजाक उड़ाया गया था। निमिष ने क्राइम ब्रांच को पेन ड्राइव में पूरा वीडियो भी दिया है, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।