Edited By meena, Updated: 03 Apr, 2025 07:05 PM

वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 लोकसभा में पारित होने के बाद...
भोपाल (इजहार हसन) : वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 लोकसभा में पारित होने के बाद, आज निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर प्रधानमंत्री Narendra Modi, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और न्यायसंगत प्रबंधन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही, इससे मुस्लिम समाज के कमजोर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" की भावना के साथ सुशासन और समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।