Adventure Alert! दंतेवाड़ा के बारसूर में शुरू हुई छत्तीसगढ़ की पहली मेगा स्काई राइड - पर्यटक हो रहे फिदा

Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 03:26 PM

chhattisgarh s first mega sky ride started in barsoor dantewada

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की ऐतिहासिक नगरी बारसूर अब रोमांच प्रेमियों की नई पसंद बनती जा रही है।

दंतेवाड़ा। (आजाद सक्सेना): छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की ऐतिहासिक नगरी बारसूर अब रोमांच प्रेमियों की नई पसंद बनती जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां शानदार और भव्य जिपलाइन स्काई राइड की शुरुआत की गई है, जो इस शांत और प्राचीन नगरी को एक आधुनिक एडवेंचर डेस्टिनेशन में बदल रही है।

हरी-भरी पहाड़ियों, घने जंगलों और मशहूर बूढ़ा तालाब के ऊपर से गुजरती यह जिपलाइन पर्यटकों को हवा में उड़ने जैसा अनोखा अनुभव देती है। ऊपर से दिखने वाला बारसूर का प्राकृतिक सौंदर्य इस राइड को और भी यादगार बनाता है।

PunjabKesariज़िला प्रशासन की इस पहल से पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुले हैं। एडवेंचर गतिविधियों के संचालन, टिकटिंग, वेलकम सेंटर और सुरक्षा टीमों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

जिपलाइन के साथ-साथ बारसूर में

बोटिंग,

कयाकिंग,

नेचर ट्रेल्स,

PunjabKesariऔर अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स

जैसी सुविधाएँ भी तेजी से विकसित की जा रही हैं। इन सबके चलते दंतेवाड़ा अब सिर्फ़ धार्मिक या ऐतिहासिक पर्यटन नहीं बल्कि एडवेंचर टूरिज़्म का उभरता हुआ पावर सेंटर बनकर सामने आ रहा है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!