Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 03:26 PM

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की ऐतिहासिक नगरी बारसूर अब रोमांच प्रेमियों की नई पसंद बनती जा रही है।
दंतेवाड़ा। (आजाद सक्सेना): छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की ऐतिहासिक नगरी बारसूर अब रोमांच प्रेमियों की नई पसंद बनती जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां शानदार और भव्य जिपलाइन स्काई राइड की शुरुआत की गई है, जो इस शांत और प्राचीन नगरी को एक आधुनिक एडवेंचर डेस्टिनेशन में बदल रही है।
हरी-भरी पहाड़ियों, घने जंगलों और मशहूर बूढ़ा तालाब के ऊपर से गुजरती यह जिपलाइन पर्यटकों को हवा में उड़ने जैसा अनोखा अनुभव देती है। ऊपर से दिखने वाला बारसूर का प्राकृतिक सौंदर्य इस राइड को और भी यादगार बनाता है।
ज़िला प्रशासन की इस पहल से पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुले हैं। एडवेंचर गतिविधियों के संचालन, टिकटिंग, वेलकम सेंटर और सुरक्षा टीमों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
जिपलाइन के साथ-साथ बारसूर में
बोटिंग,
कयाकिंग,
नेचर ट्रेल्स,
और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स
जैसी सुविधाएँ भी तेजी से विकसित की जा रही हैं। इन सबके चलते दंतेवाड़ा अब सिर्फ़ धार्मिक या ऐतिहासिक पर्यटन नहीं बल्कि एडवेंचर टूरिज़्म का उभरता हुआ पावर सेंटर बनकर सामने आ रहा है