19 Minute 34 Second का ये वीडियो जमकर हो रहा वायरल, सावधान! कहीं आपको भी फंसा न दे

Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2025 08:03 PM

19 minute 34 second viral video be alert so that you don t get trapped by this

पिछले कुछ दिनों से  सोशल मीडिया पर एक 19 मिनट 34 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि यह वीडियो होटल रुम में बना है जिसमें एक कपल ने अपने अंतरंग पलों को शेयर किया है...

viral video 19 minutes: पिछले कुछ दिनों से  सोशल मीडिया पर एक 19 मिनट 34 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि यह वीडियो होटल रुम में बना है जिसमें एक कपल ने अपने अंतरंग पलों को शेयर किया है। इस वीडियो को मेघालय की मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Sweet Zannat के नाम के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि उन्होंने इसे डीपफेक या AI से बना हुआ बताया है। वहीं कुछ लोग इसे पुराना एडल्ट कंटेंट बताकर खूब वायरल कर रहे हैं। सच जो भी हो, लेकिन  इस वीडियो को देखना, डाउनलोड करना, फॉरवर्ड करना या शेयर करना गंभीर अपराध है। इसके अलावा वायरल अफवाह का फायदा उठाकर कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट लिंक शेयर कर रहे हैं। इन लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल या कंप्यूटर में मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे डेटा चोरी, बैंकिंग फ्रॉड और अकाउंट हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।

जानें क्या है सजा के प्रावधान

  • IT एक्ट की धारा 67: अश्लील सामग्री शेयर करने पर 3 साल जेल और 5 लाख जुर्माना
  • धारा 67A: सेक्सुअल कंटेंट फैलाने पर 5 साल जेल और 10 लाख जुर्माना
  • IPC की धारा 292, 293 और 354C भी लागू
  • सिर्फ फॉरवर्ड करने पर भी केस दर्ज हो सकता है

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे संदिग्ध लिंक न खोलें, फर्जी अकाउंट्स की पोस्ट पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध कंटेंट को तुरंत रिपोर्ट करें। कुल मिलाकर, “19 मिनट का वीडियो” ट्रेंड असल में एक साइबर जाल है, जिसका उद्देश्य लोगों का डेटा चुराना है। इसलिए सावधान रहें और किसी लालच में आकर अपनी डिजिटल सुरक्षा खतरे में न डालें।

Sweet Zannat हुई नाराज कहा- “मैं इंग्लिश भी नहीं बोलती, फिर भी मुझे बदनाम कर रहे हो!”

वहीं Sweet Zannat  का कहना है कि हजारों लोग उनके पोस्ट पर “19 मिनट” लिखकर गंदे कमेंट कर रहे थे। Sweet Zannat ने लाइव आकर साफ किया कि “अरे भाई, वो लड़की इंग्लिश बोल रही है। मैं तो 12वीं भी ठीक से नहीं पढ़ी। मुझे देखो और उस लड़की को देखो, क्या मैं वैसी दिखती हूँ? फ्री में वायरल कर रहे हो, करो ना! मेरे फॉलोअर्स और व्यूज तो बढ़ ही रहे हैं।” उनके इस मजेदार अंदाज वाले क्लियरिफिकेशन वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया।

पहले भी हो चुका है ऐसा: “Babydoll Archi” वाला डीपफेक कांड

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं इससे कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर “Babydoll Archi” नाम की लड़की के रील्स वायरल हुए थे। जिसमें 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। बाद में पता चला कि वो लड़की पूरी तरह AI से बनी हुई थी। वहीं अब 19 मिनट वाला वीडियो को लेकर भी संभावना जताई जा रही है कि यह डीपफेक हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!