Edited By meena, Updated: 14 Feb, 2025 06:51 PM

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में शुक्रवार को मामूली विवाद में कुछ लोगों ने बेकरी में काम करने वाले युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में शुक्रवार को मामूली विवाद में कुछ लोगों ने बेकरी में काम करने वाले युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन गोलीकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत अभी भी फरार है।
उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। घटना सूर्या बेकरी की सामने प्लास्टिक जलाने को लेकर ललिता बघेल, पिंटू जांगड़े और कृष्णा राजपूत का स्टाफ के साथ विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपियों ने बेकरी में काम करने वाले मुखलाल मांझी के सीने में गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान मुखलाल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कार और मैंगजीन बरामद किया गया है।