Edited By meena, Updated: 01 Oct, 2023 04:00 PM

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने जा रहे लोगों के साथ हादसा हो गया
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने जा रहे लोगों के साथ हादसा हो गया। दरअसल, जिस ट्रैक्टर में गणेश मूर्ति रखी थी उसमें करंट आ गया जिससे ट्रैक्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक झुलस गया। विसर्जित करने जा रहे दो लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना तारा कॉलोनी में शनिवार रात करीब नौ बजे हुई।
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि जब ये लोग विसर्जन के लिए भगवान गणेश की मूर्ति को ट्रैक्टर में रखकर छोटा तालाब ले जा रहे थे, तभी वे तारा कॉलोनी इलाके में 11 किलोवॉट वाले बिजली के तार के संपर्क में आ गए। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान संजय चौरे (22) एवं राहुल ठाकुर (38) के रूप में की गई है। वर्मा ने बताया कि इस घटना में मोनू चावड़ा (30) भी करंट लगने से झुलस गया और उसका एक अस्पताल में इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।