Edited By meena, Updated: 23 Feb, 2023 06:16 PM

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
रायपुर: कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को बृहस्पतिवार को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया और उसके बाद दिल्ली पुलिस उन्हें रनवे से हिरासत में ले गई। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि सरकारें तो अन्य राज्यों में दूसरे दलों की भी हैं। जो रास्ता भाजपा अपनाकर शुरुआत कर रही है, वह रास्ता अब दूसरे लोग भी अपनाएंगे, यह बात उन्हें समझ आ जानी चाहिए। ऐड़ी से चोटी और नागपुर से दिल्ली भी जोर लगा ले तब भी #महाधिवेशन सफल होकर रहेगा। हम सब पवन खेड़ा के साथ खड़े हैं।
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन होने जा रहा है। सीएम भूपेश पहली बार राष्ट्रीय महाधिवेशन की मेजबानी कर रहे हैं। इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं। सोनिया गांधी व राहुल गांधी भी 24 फरवरी को रायपुर आने वाले हैं। इसी महाधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा रायपुर आ रहे थे लेकिन में पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के आरोप में उन्हें फ्लाइट से उतार लिया गया और दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।