WEF Davos में गूंजा मध्यप्रदेश का पर्यटन विज़न, CM मोहन ने बताया ‘नए युग’ का रोडमैप

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jan, 2026 09:44 PM

cm mohan yadav showcases mp tourism vision at wef davos

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रतिष्ठित वैश्विक पटल पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और निवेश संभावनाओं का गौरवशाली चित्रण पर आकर्षक प्रेजेंटेशन दिया।

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रतिष्ठित वैश्विक पटल पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और निवेश संभावनाओं का गौरवशाली चित्रण पर आकर्षक प्रेजेंटेशन दिया। ‘रीइमेजिनिंग टूरिज्म एट स्केल: हाउ मध्यप्रदेश इज ड्राइविंग ग्रोथ थ्रू इनोवेशन, कल्चर एंड कनेक्टिविटी’ विषय पर आयोजित एक उच्च स्तरीय सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन्वेस्टमेंट और हॉस्पिटिलिटी सेक्टर्स के प्रतिनिधियों को 'अतुल्य भारत के हृदय प्रदेश' की विकास यात्रा में सहयात्री बनने के लिये आमंत्रित किया। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश वर्तमान में एक आकांक्षी और तीव्र गति से विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने रेखांकित किया कि राज्य केवल अपनी भौगोलिक स्थिति ही 'भारत का हृदय' नहीं है, बल्कि अपनी नवाचारी नीतियों और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित कर पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगामी परियोजनाओं की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और पुरातात्विक वैभव को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़कर पर्यटन के एक नूतन युग का सूत्रपात किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वैश्विक समुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश न केवल निवेश के अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह 'अतिथि देवो भव:' की सनातन संस्कृति और आधुनिक नवाचार के उत्कृष्ट समन्वय कर संगम भी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवाचार और सुदृढ़ कनेक्टिविटी के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

सचिव पर्यटन और प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड डॉ. इलैयाराजा टी. ने एक सारगर्भित प्रेजेंटेशन से राज्य के पर्यटन परिदृश्य का 'स्नैप शॉट' प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की वन्य जीव संपदा, स्थापत्य कला और गौरवशाली इतिहास अद्वितीय हैं। उन्होंने राज्य की साहसिक निवेश रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि टूरिज्म और हॉस्पिटिलिटी सेक्टर्स के लिए मध्यप्रदेश के पास अधिशेष बिजली, भूमि और जल संसाधन उपलब्ध हैं। हवाई, रेल और सड़क मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी ने मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेशकों के लिए एक आदर्श केंद्र बना दिया है।

चर्चा में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में भारत सहित विश्व के अग्रणी होटल समूहों, पर्यटन उद्यमियों और कला, मीडिया एवं जीवन शैली जगत के प्रभावशाली व्यक्तित्वों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन दिग्गजों ने मध्यप्रदेश की पर्यटन नीतियों और निवेश के अनुकूल वातावरण की सराहना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!