CM ने माना कैंप में जल आवर्धन योजना का किया भूमिपूजन, इंदिरा गांधी के नाम पर रखा नए कॉलेज का नाम

Edited By meena, Updated: 25 Apr, 2023 07:04 PM

cm performed bhumi pujan of water augmentation scheme in mana camp

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रायपुर ग्रामीण में भेंट मुलाकात के दौरान आज नगर पंचायत माना कैंप (Mana camp) जल आवर्धन योजना का भूमिपूजन किया

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रायपुर ग्रामीण में भेंट मुलाकात के दौरान आज नगर पंचायत माना कैंप (Mana camp) जल आवर्धन योजना का भूमिपूजन किया। लगभग साढ़े 44 करोड़ रुपए लागत की यह योजना 27 माह में पूरी होगी। जल आवर्धन योजना के माध्यम से माना कैंप के 3 हज़ार 2 सौ घरों तक पीने का साफ पानी पहुंचेगा। इस अवसर पर सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने माना कैंप (Mana camp) में खुलने वाले नए महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय करने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित अनके जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने माना में जल आवर्धन योजना के भूमिपूजन समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और विशेष रूप से हमारी बहनों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि माना कैंप (Mana camp) को इंदिरा गांधी ने ही बसाया था और उनका स्नेह यहां के लोगों को मिला। तबसे यह क्षेत्र निरंतर उन्नति और प्रगति कर रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि माना कैंप (Mana camp) के लोगों का इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) से भावनात्मक लगाव भी है। सीएम (CM Bhupesh Baghel) ने इंदिरा गांधी के नाम को स्मरणीय बनाये रखने के लिए यहां के लोगों की मांग पर यहां खुलने वाले नए महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) महाविद्यालय करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए प्रसन्नता की बात है कि इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) के बसाए हुए माना कैंप (Mana camp) में उनके नाम पर महाविद्यालय होगा।

PunjabKesari

बता दे कि माना कैंप (Mana camp) में बनने वाले जल आवर्धन योजना के तहत दो नए ओवर हेड टैंक बनाएं जाएंगे। साथ ही लगभग 65 हज़ार मीटर पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। इस जल आवर्धन योजना के पूरा होने से माना कैंप (Mana camp) वासियों की भू-जल स्त्रोतों पर निर्भरता कम होगी। इस योजना के लिए पानी की आपूर्ति नगर निगम रायपुर से होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!