Edited By meena, Updated: 09 May, 2025 04:46 PM

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार योजना के तहत गरियाबंद जिले के मड़ेली गांव पहुंचे...
गरियाबंद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार योजना के तहत गरियाबंद जिले के मड़ेली गांव पहुंचे। इस दौरान पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगी और उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मड़ेली में 132 केवी सब स्टेशन और विद्युत लाइन के 75 करोड़ रुपए दिए जाने घोषणा की। उन्होंने राजिम से छुरा सड़क (बेलटुकरी होते हुए) 43 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 147 करोड़ रूपये दिए जाने घोषणा की।
पीपल के पेड़ के नीचे लगी चौपाल
मुख्यमंत्री ने मडेली गांव में पीपल के पेड़ की छांव में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। चौपाल में मौजूद लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सबकी बात सुनी और तुरंत समाधान का भरोसा दिलाया।
शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी
समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे। मुख्यमंत्री साय ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं के बारे में जानकारी ली। शिविर के दौरान कई योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया गया।
ग्रामीणों को मिला सीधा फायदा
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से अपनी रोजमर्रा की समस्याओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों के बारे में बात की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
विद्युत लाइन और सड़क चौड़ीकरण के लिए की घोषणा
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मड़ेली में 132 केवी सब स्टेशन और विद्युत लाइन के 75 करोड़ रुपए दिए जाने घोषणा की। उन्होंने राजिम से छुरा सड़क (बेलटुकरी होते हुए) 43 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 147 करोड़ रूपये दिए जाने घोषणा की