Edited By Devendra Singh, Updated: 10 Jul, 2022 06:33 PM

11 जुलाई को सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा आएंगे। सीएम सुबह 11 बजे से रोड शो (Road Show) करके भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) 11 जुलाई को रीवा आएंगे और सीएम सुबह 11 बजे से रोड शो (Road Show) करके भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास (Prabodh Vyas) एवं शहर के 45 वार्डो के 45 पार्षदों को जिताने के लिए रीवा शहर वासियों से अपील करेगें। उनके रोड शो को लेकर भाजपा के लोगो के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। यह चार दिनों बाद सीएम शिवराज का रीवा का दूसरा दौरा है।
रीवा नगर-निगम में 23 वर्षो से भाजपा के महापौर का कब्जा है और इस बार भी भाजपा शहर सरकार बनाने के लिए लगातार लगी है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद रोड शो करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने आ रहे हैं।