लाड़ली बहनों के खिले चेहरे, CM मोहन ने खातों में ट्रांसफर किए 1552 करोड़ 38 लाख रुपए

Edited By meena, Updated: 16 Apr, 2025 07:30 PM

cm transferred the money of their ladli behan yojana

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 16 अप्रैल का दिन बेहद खास रहा...

भोपाल/मंडला : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 16 अप्रैल का दिन बेहद खास रहा। उनके लाड़ले भाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला जिले के टिकरवारा गांव से उनके खातों में लाड़ली बहना योजना की 23वीं किश्त ट्रांसफर की। सीएम डॉ. यादव ने एक क्लिक में 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ-साथ उन्होंने 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये, 25 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए। कार्यक्रम के दौरान 1100 से ज्यादा जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। सीएम डॉ. यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत में कन्या पूजन किया। उन्होंने लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा भी की। कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों के चेहरों की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने सीएम डॉ. यादव का आभार भी व्यक्त किया। वे तख्तियों पर उनके लिए प्रेम भरे संदेश भी लेकर आईं।

PunjabKesari

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मंडला का गोंडवाना बेल्ट बहादुरों का बेल्ट है। इस गोंडवाना बेल्ट को मां नर्मदा का भी आशीर्वाद मिल रहा है। कितना अच्छा लगता है ये दृश्य देखकर। मां नर्मदा ने अगर किसी जगह को प्राकृतिक सौंदर्य दिया है, तो वो मंडला है। मां नर्मदा ने हमारे महाकौशल, मध्यभारत, और मालवा  से लेकर गुजरात तक आशीर्वाद दिया है। मध्यप्रदेश तो वैसे भी नदियों का मायका है। हमारे यहां मां नर्मदा गुजरात और मध्यप्रदेश को जीवन देती है। सोन नदी छत्तीसगढ़ से लेकर बिहार तक अपना आंचल फैलाती है। उसका आनंद अलग है। हम विश्व के पहले नदी जोड़ो अभियान केन-बेतवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करें। इस योजना से उत्तप्रदेश के बुंदेलखंड के साथ-साथ मध्यप्रदेश के पन्ना, दमोह सागर से लेकर छतरपुर टीकमगढ़, फिर रायसेन, विदिशा तक सारा क्षेत्र कवर होगा।

PunjabKesari

बुंदेलखंड के लोगों को नया जीवन मिलेगा

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पर सिंचाई और पीने के पानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग एक लाख करोड़ की राशि दी है। पुरुषार्थ के बलबूते बुंदेलखंड के लोग अलग पहचान रखते थे। लेकिन, काल के प्रभाव में सीमित संसाधनों में सिमट गए। यहां पानी की जरूरत पड़ी, कम पानी के कारण पलायन होने लगा। ये देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नदी जोड़ो अभियान शुरू किया। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 20 साल तक बुंदेलखंड के लिए लड़ाई लड़ी। सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने सपना देखा कि नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से पानी की समस्या को हल किया जा सकता है। एक नदी में बाढ़ आ रही है, वहां भयानक पानी है, जबकि दूसरी नदी सूखी पड़ी है, तो एक नहर लगाओ और सूखी नदी में बाढ़ वाली नदी का पानी डाल दो। इससे बाढ़ भी नियंत्रित होगी, लोगों को जीवन भी मिलेगा।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में होगा नया सवेरा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि एक और नदी जोड़ो अभियान जो राजस्थान और मध्यप्रदेश के साथ जुड़ा है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना से मध्यप्रदेश के 13 जिले और राजस्थान के 13 जिले लाभांवित होंगे। इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया। इस योजना से श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम और इंदौर में इस योजना के माध्यम से भविष्य में नया सवेरा होगा। खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इस मौके पर मुझे रानी दुर्गावती का स्मरण हो गया। महारानी दुर्गावती ने जल की उपलब्धता के लिए शानदार रचनाएं बनाई थीं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज भी हम उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहे हैं।

PunjabKesari

गरीबों को हर कीमत पर मिलेगा पक्का मकान

उन्होंने कहा कि आज का दिन किसानों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। साल में एक बार सावन में राखी का त्योहार आता है। लेकिन, हमारी सरकार हर महीने रक्षाबंधन का त्योहार मनाती है। बिना किसी बिचौलिये के सीधा रुपये बहनों के खातों में आ रहा है। इससे बहनों को जिंदगी बदलने के लिए नई तरह की ताकत मिल रही है। बहनों के हाथ में पैसा आता है, तो वे इसका सदुपयोग करती हैं। वे इस राशि को बच्चों की पढ़ाई के लिए, परिवार में जरूरत पड़ने पर खर्च करती हैं। बहनें एक रुपया भी जाया नहीं करतीं। हमने अभी तक बहनों को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए 882 करोड़ रुपये दिए हैं। हमारी सरकार आपके पक्के मकानों के लिए दोबारा सर्वे करा रही है। आपको पक्का मकान दिलवाया जाएगा। सरकार रामराज्य स्थापित कर रही है।

गरीब-महिला-युवा-किसान पर खास फोकस

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब-महिला-युवा-किसान के लिए काम कर रही है। मैं किसानों को बताना चाहूंगा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि आने वाले समय में जितने भी किसान बिजली का कनेक्शन लेकर अपनी सिंचाई करते हैं, उन सभी को सोलर पंप दिए जाएंगे। हमारी सरकार को किसानों को बिजली के झंझट से ही मुक्ति दिला रही है। इतना ही नहीं, अगर किसान के पास बिजली ज्यादा होगी तो बिजली विभाग उससे बिजली भी खरीदेगा। किसान को बिजली विक्रय पर रुपये मिलेंगे। हमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने समाज की समता के लिए काम किया। हम गौमाता की सेवा नहीं करेंगे तो किसकी सेवा करेंगे। जो 25 गाय पालने की अपनी योजना बनाकर देगा उसकी 25% राशि माफ कर दी जाएगी। सरकार के माध्यम से उसको लाभ दिलाया जाएगा।

PunjabKesari

इतने कामों का भूमिपूजन-शिलान्यास

उन्होंने कहा कि आज यहां 1100 से अधिक जोड़ों का विवाह संस्कार हुआ है। हमारी सरकार प्रति जोड़ा 55000 रुपये देगी। हम अभी तक लगभग साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा की राशि बच्चे-बच्चियों को दे चुके हैं। आज मंडला में 232 करोड रुपए की लागत से 66 से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन हो रहा है। 81 करोड़ 60 लाख से अधिक के 38 से ज्यादा कामों का हम लोकार्पण कर रहे हैं। इसमें 16 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से खडका- टीकरवारा हृदयनगर मार्ग और नयनपुर बाईपास मार्ग पर पुल का लोकार्पण हो रहा है। 13 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से सिंझोरा में कन्या और बालक छात्रावास का लोकार्पण हुआ। 6 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण हुआ। 5 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से मोहनिया पटपरा स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल का भी उन्नयन किया जा रहा है। 150 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 28 विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ। जबकि, 16 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से विभिन्न ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 1 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से जिला आयुष कार्यालय का भूमिपूजन किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!