Edited By meena, Updated: 01 May, 2023 07:27 PM

इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में तमाम सख्ती के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार को मजदूर दिवस के मौके
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में तमाम सख्ती के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार को मजदूर दिवस के मौके पर कलेक्टर कार्यालय पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, लेकिन इसमें आधे कर्मचारी भी समय पर नहीं पहुंचे। ऐसे में इन सभी को कलेक्टर इलैयाराजा टी की फटकार का सामना करना पड़ा।

जी हां कई कर्मचारी अधिकारी तो राष्ट्रगान के अंत में यहां पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा का गुस्सा उन पर फुट पड़ा और कलेक्टर ने उन्हें सामूहिक रूप से ही फटकार लगाईं और समय पर कार्यालय आने की चेतावनी दी।
कलेक्टर ने कहा कि सभी को 10 बजे तक ऑफिस पहुंचना होगा, साथ ही अनुशासन के साथ काम करना होगा। साथ ही कलेक्टर इलैयाराजा ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आई कार्ड का इस्तेमाल करने की भी नसीहत दी है। फिलहाल कलेक्टर इलैया राजा ने साफ़ कर दिया है कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी तय समय यानी 10 बजे तक कार्यालय नहीं आएगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।