Janjgir-Champa: 35 लाख गबन मामले में कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, क्लर्क निलंबित

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Feb, 2023 10:27 AM

computer operator arrested for case of 35 embezzlement

पुलिस ने आरटीई की राशि (amount of rte) के 35 लाख रुपए का गबन करने वाले निजी स्कूल संचालक के साथ ही डीईओ ऑफिस के क्लर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटर (computer operator) को गिरफ्तार किया है।

जांजगीर चाम्पा (सतेंद्र शर्मा): पुलिस ने आरटीई की राशि (amount of rte) के 35 लाख रुपए का गबन करने वाले निजी स्कूल संचालक के साथ ही डीईओ ऑफिस के क्लर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटर (computer opertor) को गिरफ्तार किया है। बलौदा विकासखंड के मयूर कान्वेंट स्कूल (mayur convent school) के संचालक द्वारा कलर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटर से साठगांठ कर कूट रचना करते हुए सरकारी पैसे का गबन किया था। स्कूल संचालक को नियमतः आरटीई में 7 लाख 20 हजार का भुगतान होना था, लेकिन उसके खाते में 72 लाख रूपए का भुगतान कर दिया गया। 

PunjabKesari

क्लर्क निलंबित और कम्प्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त 

विभाग को पता चलने पर स्कूल संचालक द्वारा 30 लाख रुपए की वापसी की गई। लेकिन बाकी के 35 लाख नहीं लौटाए गए। मामले में डीईओ ने शिक्षा विभाग (education department) के क्लर्क को निलंबित करने के साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया है। मामले की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने स्कूल संचालक राजेंद्र मौर्य के साथ ही डीईओ ऑफिस के क्लर्क शिवानंद राठौड़ और कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास साव को गिरफ्तार किया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!