Edited By Himansh sharma, Updated: 03 May, 2025 01:22 PM

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है
अनूपपुर। (प्रकाश तिवारी): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात गुरुकृपा ढाबा के पास पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और फ्रिज में रखा हुआ गौमांस बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 22 मवेशी भी जब्त किए गए हैं।
अनूपपुर जिले में लगातार सामने आ रही पशु तस्करी की घटनाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। बजरंग दल से मिली सूचना के आधार पर कोतमा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 1 बजे गुरुकृपा ढाबा के समीप छापेमारी की। इस दौरान दो संदिग्धों की तलाशी ली गई, जिनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और फ्रिज में रखा गौमांस बरामद किया गया।
मौके पर पंचनामा तैयार कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 22 नग मवेशी भी जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।