Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Apr, 2025 10:24 AM

सिंगरौली जिले में पुलिस ने एक जालसाज युवक शिवानंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने एक जालसाज युवक शिवानंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है। यह नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से मोटी रकम ऐंठता था फिर उन्हें नौकरी का फर्जी ऑफर लेटर भेजता था.दो वर्ष पहले मामला पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी फरार था.पुलिस ने 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर से उसे गिरफ्तार किया है।
IRCTC जबलपुर के नाम से बनाई थी फेक ईमेल आईडी
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवानन्द जायसवाल वर्ष 2020 से 2023 तक IRCTC के अधीन प्राइमवन कंपनी में काम करता था.काम के दौरान ही 06 जनवरी 2021 को उसने ऑफिस में रखे IRCTC के लेटरपेड और सील का उपयोग कर चार युवाओं पवन कुमार शाह,आशीष कुमार शाह,राकेश कुमार गुप्ता और सुरेन्द्र कुमार गुप्ता के नाम से नौकरी देने वाला फर्जी ऑफर लेटर तैयार किया.और इस ऑफर लेटर को ईमेल से इन सभी के पास भेजकर बदले में उनसे मोटी रकम ले ली।
फरियादी आशीष कुमार शाह ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने IRCTC जबलपुर के नाम से फर्जी ईमेल आईडी भी बना रखा था.जिसका उपयोग वह ऑफर लेटर भेजने के लिए करता था.कोतवाली पुलिस 2023 में ही उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश कर रही थी.आरोपी जालसाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।