Edited By meena, Updated: 17 May, 2025 06:27 PM

गुना जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के नेतृत्व में कांग्रेस ने शनिवार को हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन किया...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के नेतृत्व में कांग्रेस ने शनिवार को हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने पुलिस की भारी मौजूदगी और फायर ब्रिगेड की तैनाती के बावजूद सेना और देश को मोदी के चरणों में नतमस्तक बताने वाले मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और सेना की कर्नल को आतंकियों की बहन बताने वाले विजय शाह का पुतला दहन कर दिया। इसके बाद भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शनिवार दोपहर हनुमान चौराहे पर पहुंचे और सेना को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री विजय शाह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। कांग्रेस नेताओं के नारेबाजी करते ही पुलिस मौके पर जमा हो गई ताकि देवड़ा और शाह के पुतले को आग लगाने से रोका जा सके। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाते हुए पुतले में आग लगा दी और उसे लेकर दौड़ गए।

पुलिस जब तक कार्यकर्ता को पकड़ पाती तब तक देवड़ा का पुतला जल चुका था। इसके बाद अपनी कार्रवाई और तत्परता दिखाने का प्रदर्शन करते हुए लगभग राख में बदल चुके पुतले पर पानी डालकर आग बुझाने का दिखावा किया गया। हालांकि प्रदर्शन सफल होने के बाद कांग्रेस नेताओं में जोश और अधिक बढ़ गया।

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों में हमारी भारतीय सेना और जांबाज़ सिपाहियों का अपमान करने की होड़ मची हुई है। विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना के खिलाफ अर्नगल बातें कही हैं, इसलिए उनपर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।