Edited By meena, Updated: 14 Dec, 2023 01:25 PM

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता रामसुंदर दास महंत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता रामसुंदर दास महंत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रामसुंदर दास दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी थे। हार के बाद पीसीसी चीफ को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि रामसुंदर दास महंत अपने शिष्य बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ मैदान में उतरे थे।
इस चुनाव में बृजमोहन ने गुरु महंत दास को 67 हजार वोट से हराया। हालांकि गुरु शिष्य की रीत को निभाते हुए जीत का जश्न मनाने और अपने राजनीतिक सफर में आगे बढ़ने से पहले बृजमोहन ने गुरु महंत राम सुंदर दास का आशीर्वाद लिया था।