सूरजपुर में ED की कार्रवाई का विरोध, विपक्ष की आवाज दबा रही है केंद्र सरकार: कांग्रेस

Edited By Devendra Singh, Updated: 22 Jul, 2022 06:19 PM

congress leaders protest against ed investigation in surajpur

सूरजपुर में कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने इस कार्रवाई का विरोध किया है।

सूरजपुर (विष्णु कसेरा): केद्र सरकार (central government) के मनमाने रवैये एवं ईडी की कार्रवाई (investigation of ED) के विरोध में आज एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। कांग्रेस नेताओं (congress leader) का कहना है कि ईडी जिस प्रकार गांधी परिवार (gandhi family) को निशाना बनाकर लगातार बिना आरोप के पूछताछ कर उन्हें परेशान करने का काम कर रही है। इसके विरोध में आज कांग्रेसजनों (congress) ने अग्रसेन चौक पर पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया।

विपक्ष को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार: कांग्रेस नेता 

कांग्रेस नेताओं (congress leaders) ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी (mp modi) लगातार तानाशाही पूर्ण व्यवहार करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने के उद्देश्य से ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग कर रही है। इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी (sonia gandhi and rahul gnadhi) को पूछताछ के नाम पर मानसिक यातना दी जा रही है। लगातार पूछताछ के नाम पर घंटों बैठाकर रखा जा रहा है। जिससे आम जनमानस में निराशा व्याप्त है और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

ED की कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है: कांग्रेस 

जिसके कारण कांग्रेस आक्रोशित है और इसका विरोध करती है। पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर ईडी बिना आरोप के पूछताछ कर रही थी। जब ईडी को कुछ नहीं मिला, तो अब कांग्रेस की वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ कर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!