Edited By Desh sharma, Updated: 29 Jan, 2026 05:51 PM

इंदौर में गंदा पानी पीने से मौतों पर अभी तक बवाल मचा हुआ है लेकिन लगता है कि प्रशासन ने अभी तक इससे कोई सबक नहीं लिया है... गंदे पानी पीने से शिकार हुए 28 लोगों के परिवार आज भी शोक में डूबे हुए हैं लेकिन फिर प्रदेश में फिर ऐसी ही लापरवाही देखने को...
भोपाल(इजहार खान): इंदौर में गंदा पानी पीने से मौतों पर अभी तक बवाल मचा हुआ है लेकिन लगता है कि प्रशासन ने अभी तक इससे कोई सबक नहीं लिया है... गंदे पानी पीने से शिकार हुए 28 लोगों के परिवार आज भी शोक में डूबे हुए हैं लेकिन फिर प्रदेश में फिर ऐसी ही लापरवाही देखने को मिल रही है...
भोपाल में नरेला विधानसभा क्षेत्र की चंबल कॉलोनी में आज भी सीवेज नाली के अंदर से वाटर सप्लाई लाइन संचालित की जा रही है... इस लाइन से बेहद गंदा और बदबूदार पानी चंबल कालोनी के घरों में आ रहा है.. लेकिन लगता है कि प्रशासन को फिर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है...लोग इससे परेशान हो चुके हैं...
इसी के चलते लोगों की शिकायत पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे और नगर निगम वॉटर सप्लाई का हाल देखा..गंदगी देखकर मनोज शुक्ला हैरान रह गए... एक बाल्टी में वाटर सप्लाई का गंदा पानी भरकर मनोज शुक्ला लोगों के साथ जोनल कार्यालय में पहुंच गए..कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाए...अगर समस्या हल नहीं हुई तो फिर ये पानी नगर निगम के कर्मचारियों को पीना पड़ेगा..
मनोज शुक्ला ने जोनल अधिकारी को गंदा पानी का नमूना देकर तत्काल सुधार करने की मांग की है.. विरोध प्रदर्शन और हंगामें की सूचना पहले ही मिल जाने से मौके से जोनल प्रभारी और असिस्टेंट इंजीनियर वाटर सप्लाई नदारद हो गए...
शुक्ला ने कहा कि पानी की शुद्धता जाँचने के लिये 11 प्रकार की जाँच होती है.. लेकिन एक प्रकार की क्लोरीन की जाँच करके नाली के पानी को पीने योग्य पानी बताया जा रहा है.. जो जनता की जान के साथ खिलवाड़ है.. शुक्ला ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर अपनी टीम के साथ चंबल आयें.. और जो पानी जनता पी रही है.. वह पानी पी कर बताएं.. लिहाजा शुक्ला ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो नगर निगम के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा..