Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Nov, 2023 12:20 PM

माता हरसिद्धि का मंदिर आज सुबह यहां पर हार फूल वालों में आपस में विवाद हो गया।
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में देश भर से श्रद्धालु आते हैं बाबा महाकाल के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं महाकाल के मंदिर के पीछे स्थित है माता हरसिद्धि का मंदिर आज सुबह यहां पर हार फूल वालों में आपस में विवाद हो गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट का कारण अभी सामने नहीं आया है।
श्रद्धालुओं को सामान बेचने की बात पर अधिकतर दुकानदारों में विवाद होते हैं यही कारण हो सकता है कि आपस में दुकानदार सड़क पर झगड़ गए। उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के मन में इस प्रकार की घटना अच्छा संदेश नहीं देती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार वीडियो बनाने वाला व्यक्ति खुद बता रहा है कि यहां पर आए दिन लड़ाई होती है। बीच सड़क पर दोनों ही व्यक्ति मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।