बीटेक की छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में नहा रही सीनियर रूममेट का बनाया वीडियो, मोबाइल में मिले कई क्लिप्स

Edited By meena, Updated: 05 May, 2025 06:33 PM

b tech student made a video of her senior roommate in the hostel bathroom

मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बीटेक की एक छात्रा को छात्रावास के बाथरूम में अपनी...

जबलपुर : मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बीटेक की एक छात्रा को छात्रावास के बाथरूम में अपनी वरिष्ठ रूममेट का वीडियो बनाने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने हिरासत में लिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब बी-टेक के चौथे वर्ष के एक छात्र ने रविवार रात भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजाइन मैन्यूफैक्चरिंग संस्थान (आईआईआईटीडीएम) के अधिकारियों से जूनियर छात्र की संदिग्ध संलिप्तता के बारे में शिकायत की।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छात्रावास वार्डन ने सभी छात्राओं के मोबाइल फोन की जांच की और पाया कि द्वितीय वर्ष की छात्रा द्वारा कुछ आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान की बी.टेक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को संस्थान के छात्रावास के बाथरूम में अपनी रूममेट का वीडियो बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। छात्र से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि संस्थान की कुछ छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि द्वितीय वर्ष की एक छात्रा बाथरूम में अपनी रूममेट का वीडियो बना रही थी। पीडीपीएम आईआईआईटीडीएम की प्रभारी निदेशक अपराजिता ओझा ने बताया कि संस्थान ने द्वितीय वर्ष की छात्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए प्रोफेसरों की तीन सदस्यीय समिति गठित की है। उन्होंने बताया कि संस्थान के अधिकारियों को रविवार रात बी-टेक चतुर्थ वर्ष की छात्रा से शिकायत मिली थी कि बाथरूम में उसका वीडियो बनाने में जूनियर छात्र की संदिग्ध भूमिका है।

ओझा ने बताया, "शिकायत मिलने के बाद हॉस्टल वार्डन ने तुरंत सभी छात्राओं के मोबाइल फोन की जांच की। जांच के दौरान द्वितीय वर्ष की छात्रा के मोबाइल फोन में बाथरूम के एक से दो वीडियो मिले।" डॉ. ओझा ने कहा कि समिति मामले की जांच कर रही है और तदनुसार छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Sunrisers Hyderabad

    Delhi Capitals

    133/7

    20.0

    Delhi Capitals are 133 for 7

    RR 6.65
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!