Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2023 03:03 PM

कोरोना संक्रमण ने इंदौर में एक बार फिर दी दस्तक दे दी है, पिछले 3 दिनों की बात करें तो 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर में मिले हैं
इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना संक्रमण ने इंदौर में एक बार फिर दी दस्तक दे दी है, पिछले 3 दिनों की बात करें तो 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर में मिले हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ डॉ बीएस सेतिया ने दी है। दरअसल मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सर्दी जुखाम के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वही प्रारंभिक जांच में मरीज पॉजिटिव मरीज में आ रहे हैं। हालांकि यह सभी मरीज गंभीर नहीं है और होम आइसोलेट में ही इन्हें रखा गया है।
सीएमएचओ डॉ बीएस सेतिया की मानें तो आगामी दिनों में एक बार फिर से शहर में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। वही सीएमएचओ ने बताया कि ये मरीज बीते तीन दिनों में सामने आए हैं। सर्दी-खांसी होने के चलते इन लोगों ने प्राइवेट लैब में कोरोना जांच कराई थी, जिसमें इन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें 2 बच्चे भी है। लेकिन राहत की बात है कि सभी में बहुत मामूली लक्षण हैं और घर पर ही आइसोलेट हैं। आपको बता दे इंदौर में कोरोना के चलते पिछली बार कई लोग असमय काल के गाल में समा गए।