Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Aug, 2025 04:01 PM

बर्तन की एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड़ पर शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे बर्तन की एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
मौके की जांच में सामने आया कि दुकान के अंदर रखा सिलेंडर फटने से धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर दुकान की दीवार गिर गई और अंदर रखा सामान बिखर गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दुकान पर काम करने वाले दो कर्मचारी और दुकान मालिक का बेटा शामिल है। दोनों कर्मचारियों को तुरंत महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दुकान मालिक के बेटे का इलाज यूनिक अस्पताल में जारी है। तीनों की स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं।
एडिशनल डीसीपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि धमाके के कारणों की विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, केवल तीन लोग घायल हैं जिनका उपचार जारी है। एहतियातन पुलिस बल मौके पर तैनात कर पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही है।