Edited By meena, Updated: 15 May, 2025 07:21 PM

डबरा में कुछ दिन पहले हुए आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है...
डबरा (भरत रावत) : डबरा में कुछ दिन पहले व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना 1 मई 2025 को शाम 7:00 से 7:30 बजे के बीच की है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था और जांच शुरु की थी। लेकिन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि 15 वर्षीय बेटे ने ही अपने पिता की लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर हत्या की थी। घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। मृतक के शरीर में लगी तीन गोलियों से यह राज खुला कि मृतक बंटी ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बंटी उर्फ प्राण सिंह पुत्र भरोसा राम बघेल (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या में प्रयुक्त हथियार मृतक का ही लाइसेंसी हथियार था, फिलहाल पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी लवकुश बघेल, मृतक का पुत्र है, जिसकी उम्र मात्र 15 वर्ष बताई जा रही है।
घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद थी या इसके पीछे कोई और कारण छुपा है।