Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Aug, 2024 12:17 PM
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिचोला गांव के रहने वाले एक युवक का शव बोरी में बंद मिला है।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिचोला गांव के रहने वाले एक युवक का शव बोरी में बंद मिला है। छर्रा गांव के तालाब में शव मिला लोगों ने इसकी सूचना नूराबाद थाना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद पहचान करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन मृतक की पत्नी अपने पति के शव को पहचानने से इनकार कर रही है यह मामला भी पेचीदा हो गया है।
पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने के साथ ही हर एंगल पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह शव शुक्रवार को मिला था, मुरैना जिले के नूराबाद क्षेत्र में आने वाले बिचोला गांव के रहने वाले मनोज का शव छर्रा गांव के तालाब किनारे बोरी में बंद मिला स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना नूराबाद थाना पुलिस को दी थी।
नूराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को पहचान लिया लेकिन मृतक की पत्नी ने पति के शव को पहचानने से साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले का निराकरण करने के लिए डीएनए टेस्ट कराया है, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।