Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2024 06:11 PM
डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है,
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है,जिसके बाद अब विभाग के द्वारा समय-समय पर मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक पूरे इंदौर जिले में लगभग 298 डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसमें से फिलहाल एक्टिव पेशेंट 12 हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर पानी में ही पनपता है जिसके लिए जरूरी है की पानी को हमेशा ढक कर रखे एवं ज्यादा दिन तक पानी स्टोर ना करें इसके अलावा आसपास बारिश का पानी इकठ्ठा भी ना होने दें,और साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निचली बस्तियों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही है और साफ़-सफाई के लिए प्रेरित भी कर रही है ,इसके अलावा फोगिंग मशीन से छिड़काव भी किया जा रहा है।