Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Jun, 2023 01:13 PM

महाकाल मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गुस्साए श्रद्धालुओं ने गार्ड को धक्का मार दिया. यही वजह रही की एक के बाद एक गार्ड वहां इकट्ठा हुए और श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दी.
उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं. इसी दौरान इंदौर से परिवार के साथ दर्शन करने आए श्रद्धालु लाइन में लगकर गणेश मंडप पहुंचे। दर्शन के बाद वह वहां फोटो खींचने लगा. किसी दौरान श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं गार्ड से कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्साए श्रद्धालुओं ने गार्ड को धक्का मार दिया. यही वजह रही की एक के बाद एक गार्ड वहां इकट्ठा हुए और श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दी.
गार्ड और श्रद्धालु में हो गया समझौता
हालांकि बाद में उसे मंदिर प्रांगण में घसीटते हुए चौकी पर ले जाया गया. जहां गार्ड और इंदौर के निवासी श्रद्धालुओं के बीच समझौता भी हो गया. यह पूरी घटना महाकाल मंदिर परिसर में लगे कैमरे में कैद हुई है. महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की मारपीट करना बहुत ही गलत है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. खास बात यह रही कि इंदौर से आए श्रद्धालु की शादी की सालगिरह थी. इसी दौरान वह पत्नी और एक 3 साल के बच्चे के साथ बाबा महाकाल के शरण में देने पहुंचा था, तभी ये हादसा पेश आया है.