दिगंबर जैन समाज ने निकाली भव्य रथ यात्रा, सोने-चांदी काष्ठ से बने 108 रथों ने मोहा लोगों का मन

Edited By meena, Updated: 15 Nov, 2024 03:11 PM

digambar jain community took out a grand rath yatra

इंदौर में आज जैन समाज के द्वारा सिद्ध चक्र महामंडल विधान के समापन पर एक भव्य रथयात्रा निकाली गई...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में आज जैन समाज के द्वारा सिद्ध चक्र महामंडल विधान के समापन पर एक भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसमें देशभर से आए 108 रथों ने हिस्सा लिया। बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए इन रथों ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। यात्रा में दो रथ सोने के, दो रजत के और 35 से अधिक रथ सोने-चांदी, अन्य धातुओं और बहुमूल्य लकड़ियों से बनाए गए थे। यह भव्य यात्रा विजय नगर स्थित बिजनेस पार्क आईडीए ग्राउंड से शुरू हुई।

PunjabKesari

यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए, जो इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को देखने आए थे । इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह 108 सिद्ध चक्र महामंडल विधान, जो संभवत पहली बार मालवा की धरती पर हो रहा है।  मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। इस यात्रा में कुछ रथ ऐसे भी शामिल हैं जो विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलते, केवल भारत में ही पाए जाते हैं।

PunjabKesari

इंदौर में शुक्रवार को निकली रथयात्रा 4 से 5 किमी लंबी रही और हर रथ की अपनी एक विशेष महिमा है। परंपरागत रूप से महावीर जयंती पर रथ यात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस बार गुरु प्रमाण सागर जी के सानिध्य में सभी विशेष रथों को इंदौर बुलाया गया है। रथ यात्रा में शामिल लोग पारंपरिक परिधान और देशभक्ति की भावना में लीन दिखे। पारंपरिक भारतीय पोशाकों में सजे हुए श्रद्धालुओं ने यात्रा को एक रंग-बिरंगी छटा प्रदान की। इसके साथ ही, आदिवासी परिधान में मौजूद लोगों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे यात्रा में सांस्कृतिक विविधता भी झलकी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!