रीवा में पुलिसकर्मी ने नशे में किया जमकर हंगामा, रोड़ पर लोगों से की बहस..

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Jul, 2024 04:48 PM

drunken policeman created ruckus in rewa

पुलिसकर्मी का शराब के नशे में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक पुलिसकर्मी का शराब के नशे में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिसकर्मी नशे की हालत में वर्दी की इज्जत को तार-तार कर रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय लोगों से पुलिसकर्मी की बहस भी हो रही है। जिसमें पुलिसकर्मी मारपीट करने की बात भी कह रहा है। वायरल वीडियो कब का है अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। 

लेकिन शुक्रवार रात से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। पुलिस कर्मी इतना नशे में था कि दो अन्य पुलिसकर्मी उसे अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अपनी स्कूटी पर था लेकिन नशे में होने के कारण वह रास्ते में गिर गया और फिर लोगों से विवाद करने लगा था। वीडियो में कुछ लोग बिछिया थाना प्रभारी को बुलाने की बात भी कर रहे हैं।

PunjabKesari
वहीं इस मामले पर सीएसपी रितु उपाध्याय का कहना है कि एक वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी नशे की हालत में दिख रहा है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, अगर पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में इस तरह का कृत्य किया है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!