भारी बारिश से श्योपुर में पार्वती नदी का पुल डूबा, गांवों का शहर से संपर्क टूटने से लोग परेशान

Edited By meena, Updated: 27 Jul, 2019 11:18 AM

due to heavy rain dipped the bridge of parvati river in sheopur

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते श्योपुर जिले की पार्वती नदी उफान पर है। 24 घंटे से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बाद हाईवे पर बना पुल भी नदी में डूब गया है। वहीं इसकी वजह से श्योपुर का संपर्क राजस्थान के कोटा और खातौली से पूरी तरह टूट गया है...

श्योपुर: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते श्योपुर जिले की पार्वती नदी उफान पर है। 24 घंटे से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बाद हाईवे पर बना पुल भी नदी में डूब गया है। वहीं इसकी वजह से श्योपुर का संपर्क राजस्थान के कोटा और खातौली से पूरी तरह टूट गया है। जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

PunjabKesari

पुल के डूबने से श्योपुर से राजस्थान आने-जाने वाले वाहन नदी के आर पार थमे हुए हैं। पुल डूबने की वजह से लोगों को अपनी यात्राएं रद्द करनी पड़ रही हैं। बारिश की वजह से अमराल नदी ने भी भीखापुर समेत अन्य गांवों का रास्ता रोक दिया है। बड़ौदा, सोइकलां समेत अन्य कस्बों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है।

PunjabKesari

आलम यह है कि, लोग पानी भरे हुए घरों में रहने को मजबूर है। लोग चारपाई पर बैठकर बारिश के बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। वही लोग अपने बच्चों को कमर तक भरे हुए पानी में स्कूल लेकर जाने को मजबूर हैं।परेशान लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से उनके घरों में पानी भर गया, जिसकी वजह से घर में रखा सारा सामान भीगकर खराब हो गया है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!