Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Mar, 2025 12:25 PM

शिवपुरी में किसान की फसल में लगी आग
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस थाना क्षेत्र में मोहरा गांव में एक किसान की थ्रेसिंग के लिए कटी रखी सरसों और मसूर की फसल में आग लगा दी गई, पीड़ित किसान सुनील जाट का कहना है कि उन्होंने साढ़े 9 बीघा खेत में फसल काट कर रखी थी और शुक्रवार की शाम को घर जा रहे थे। रास्ते में मेघनाथ अपने दोनों बेटे दशरथ और अंग्रेज के साथ मिले और जब किसान घर पर पहुंचा तो खेत पर धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।
जब किसान मौके पर पहुंचा तो फसल जल रही थी। खेत पर मौजूद बटाईदार गज्जू जाटव ने बताया कि अंग्रेज ने फसल में आग लगाई थी, इस दौरान मेघनाथ और उसके दोनों बेटे तालाब की तरफ जाते हुए देखे गए। सुनील का कहना है कि 1 साल पहले उन्होंने साढ़े 7 बीघा जमीन का सीमांकन करवा कर मेघनाथ से प्रशासन की मदद से अपना कब्जा लिया था।
तभी से मेघनाथ और उसके बेटे रंजिश रखने लगे हैं। इस बार पहली बार उन्होंने इस जमीन में फसल बोई थी। किसान का कहना है कि उसे 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।