Edited By meena, Updated: 13 Apr, 2023 12:51 PM

छतरपुर शहर के महोबा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी चला रहे नाबालिग को रोकना-टोकने और डांटना भारी पड़ गया...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर के महोबा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी चला रहे नाबालिग को रोकना-टोकने और डांटना भारी पड़ गया। जिसके बाद भारी पर विवाद का मामला सामने आया और पुलिस पर हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने घर जाकर मामले को बताया जिसपर बच्चे के परिजन हथियारबंद होकर आए और ड्यूटी/चेकिंग कर रही पुलिस पर हमला कर दिया।यहां बच्चे के पिता छोटे राजा मनकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस से हाथापाई कर पुलिस पर राइफल तानते हुए हाथापाई कर दी। जहां महिला पुलिसकर्मी और साथियों ने बीचबचाव किया।
घटना और मामले की जानकारी लगने पर कोतवाली टीआई अरविंद्र दांगी और ओरछा रोड टीआई अभिषेक चौबे और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने छोटे राजा मनकारी सहित उनके साथ आए 3 हमलावर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।