Edited By Devendra Singh, Updated: 02 Oct, 2022 05:30 PM

आगर मालवा के कांकर गांव में दबंगों और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच रविवार सुबह आरती के दौरान आपस में भिड़ गए।
सय्यद जाफर हुसैन (आगर मालवा): कांकर गांव में दबंगों और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच रविवार सुबह आरती के दौरान आपस में भिड़ गए। अनुसूचित जाति के लोगों की ओर से गांव में पंडाल लगाकर दुर्गा माता की प्रतिमा बैठाई गई है। यहां शनिवार रात में बाहर से गरबा करने के लिए 2 लड़कियों को बुलाया गया था। दबंगों का कहना है कि वहां फूहड़ नृत्य हो रहा था। इसी बात को लेकर उन्हें समझाइश दी जा रही थी जो विवाद बाद में मारपीट में तब्दील हो गई।
लेकिन अनुसूचित जाति लोगों का आरोप है कि दबंगों ने माता स्थापना और गरबा करवाने को लेकर उलटे उनके साथ मारपीट की। दबंगों की ओर से थाना कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जबकि SC लोगों की ओर से भी प्रकरण दर्ज किया गया। मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।