Edited By meena, Updated: 17 May, 2025 04:11 PM

कांग्रेस नेत्री रोशनी यादव सहित आठ कांग्रेस नेताओं पर निवाड़ी में बड़ी कार्रवाई की है...
निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे) : कांग्रेस नेत्री रोशनी यादव सहित आठ कांग्रेस नेताओं पर निवाड़ी में बड़ी कार्रवाई की है। सभी आठ नेताओं के खिलाफ निवाड़ी पुलिस ने बी एन एस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पत्रकार की शिकायत के आरोप के आधार पर हुई है। आरोप है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पुतला में आग लगाते समय हादसा हुआ जिसमें आग फैलने से कवरेज कर रहे पत्रकार भी झुलस गए थे। पत्रकार की शिकायत पर निवाड़ी पुलिस ने कांग्रेस नेत्री रोशनी यादव सहित आठ कांग्रेस नेताओं और अन्य पर मामला दर्ज किया है।
ये है मामला
जिले के अंबेडकर चौराहे कांग्रेस विजय शाह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी और पेट्रोल डालकर पुतले को जला रही थी। इसी दौरान पेट्रोल उड़कर यहां वहां फैल गया और लोगों पर गिर गया जिसने पुतले के साथ आग पकड़ ली। इस आग ने कई लोगों को अपनी ज़द में ले लिया जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। इस आग में 2 पत्रकार भी आग के चपेट में आकर झुलस गये। इसी दौरान एक युवक ने जलते प्रदर्शनकारी को टीशर्ट से बचाया।