Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2025 12:56 PM

मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में अचानक आग लगी...
धार : मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में अचानक आग लगी। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया, जिससे वहां रखे प्लास्टिक की पाइप और अन्य सामान जल गए। घटना की सूचना पर लगभग पंद्रह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीथमपुर के सेक्टर तीन में स्थित प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में कल देर रात्रि लगभग दो बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने भीषण रूप ले लिया।
घटना की सूचना के बाद पीथमपुर, राजगढ़, मऊ और कुछ अन्य स्थानों से लगभग पंद्रह दमकल वाहन बुलाए गए और कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के पाइप और अन्य सामान जल गए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।