ग्वालियर के खासगी बाजार में लगी भीषण आग, पांच सिलेंडर हुए ब्लास्ट ,दो फायरकर्मी घायल

Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Apr, 2025 01:51 PM

fire broke out in khasgi market in gwalior

ग्वालियर में खासगी बाजार में लग गई आग

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के खासगी बाजार क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में आग की लपटें फैल गई थीं। पांच एलपीजी गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ है जिसके चलते फायर अमले के दो कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग ने भयानक रूप ले लिया था तत्काल एयरफोर्स स्टेशन से फायर अमले को भी बुलाया गया था। 

नगर निगम के फायर अमला और एयरफोर्स स्टेशन के फायर अमले ने आग पर गुरुवार की सुबह काबू पाया। इस दौरान धागा फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इसके अलावा बिल्डिंग में अन्य फ्लैट में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकाल लिया गया था। मल्टी में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से मल्टी के मालिक निर्मल सुखवानी की लापरवाही है। क्योंकि  यहां पर धागा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। 

PunjabKesariमल्टी की ना तो फायर एनओसी थी और ना ही सुरक्षा के कोई उपकरण थे। ऐसे में मल्टी में रहने वाले लोग अब मुआवजे और पुलिसिया कार्रवाई की बात कर रहे हैं। मल्टी में रहने वाले लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है और घर का सामान जल गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    Kolkata Knight Riders

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!