Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Apr, 2025 01:51 PM

ग्वालियर में खासगी बाजार में लग गई आग
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के खासगी बाजार क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में आग की लपटें फैल गई थीं। पांच एलपीजी गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ है जिसके चलते फायर अमले के दो कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग ने भयानक रूप ले लिया था तत्काल एयरफोर्स स्टेशन से फायर अमले को भी बुलाया गया था।
नगर निगम के फायर अमला और एयरफोर्स स्टेशन के फायर अमले ने आग पर गुरुवार की सुबह काबू पाया। इस दौरान धागा फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इसके अलावा बिल्डिंग में अन्य फ्लैट में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकाल लिया गया था। मल्टी में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से मल्टी के मालिक निर्मल सुखवानी की लापरवाही है। क्योंकि यहां पर धागा फैक्ट्री संचालित हो रही थी।
मल्टी की ना तो फायर एनओसी थी और ना ही सुरक्षा के कोई उपकरण थे। ऐसे में मल्टी में रहने वाले लोग अब मुआवजे और पुलिसिया कार्रवाई की बात कर रहे हैं। मल्टी में रहने वाले लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है और घर का सामान जल गया है।