Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Apr, 2025 06:04 PM
नीमच में एक खेत में लग गई आग
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कानाखेड़ा गांव में बुधवार दोपहर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से एक खेत में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने देखते ही देखते चार किसानों के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें अशोक नागदा और सालीग्राम नागदा के खेत भी शामिल हैं। कुल मिलाकर 40 बीघा क्षेत्र में फैली फसलें और सूखी घास जलकर राख हो गईं।
ग्रामीणों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों के संयुक्त प्रयास से करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसानों को पशु के सुखदेव व चारे का नुकसान का सामना करना पड़ा है।