रतलाम में ICE फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव, जावरा CSP भी घिरे, पुलिस लाइन को कराया गया खाली

Edited By meena, Updated: 09 Apr, 2025 05:19 PM

poisonous gas leaked from ice factory in ratlam

रतलाम के जावरा में मंगलवार रात आंटिया चौराहे पर स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में एक टैंक से अमोनिया गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गया....

रतलाम (समीर खान) : रतलाम के जावरा में मंगलवार रात आंटिया चौराहे पर स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में एक टैंक से अमोनिया गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह डरकर भाग गए। फैक्ट्री के पीछे ही पुलिस लाइन है। जहां जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो टहल रहे थे, तभी उन्हें इस बारे में पता चला। उनकी आंखों में आंसू आने लगे और जलन होने लगी। सीएसपी के माता-पिता और भाई पर भी इसका असर हुआ।

PunjabKesari

पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को टैंक पर पानी का छिड़काव किया

गैस लीकेज के समय एसपी अमित कुमार जावरा में दौरे पर थे। जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदीप मालवीय, थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फैक्ट्री में स्थित टैंक पर पानी का छिड़काव किया गया। बताया जा रहा है कि टैंक के वॉल में लीकेज होने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। समय रहते मालूम पड़ने पर बड़ी घटना होने से बच गई। रात 12.30 बजे तक पुलिस ने फैक्ट्री संचालक और मजदूरों से पूछताछ की। इस दौरान अधिकारी मौके पर मास्क लगाकर मौजूद रहे।

PunjabKesari

पुलिस टीम ने तत्काल अलर्ट किया

एसपी अमित कुमार ने बताया की वॉल लीकेज के कारण अमोनिया गैस लीक हुई है। जावरा सीएसपी, एसडीओपी व प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल किया।उन्होंने बताया कि गैस लीक वॉल को बंद कर दिया है। पानी का छिड़काव किया गया है। कुछ व्यक्ति इफेक्टेड थे, उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया है।

जावरा CSP के माता-पिता पर असर

जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया उनका घर फैक्ट्री के बगल में एक बाउंड्री वॉल छोड़कर पुलिस लाइन में है। वह घर के बाहर टहल रहे थे। उन्हें लगा कि कुछ जल रहा है। फिर लगा किसी ने आग लगाई होगी। छोटे भाई से पूछा तो उसने बदबू आने की बात कही। भाई ने भी कहा कुछ जल रहा होगा। इसके बाद वह टहलते टहलते बाहर रोड की तरफ आ गए। इस दौरान उन्हें भी आंखों में आंसू और जलन जैसा महसूस होने लगा। कुछ ही देर में छोटे भाई का फोन आया। उसने कहा- मम्मी-पापा को आंखों में जलन हो रही है। तब समझ आया कि यह कोई गैस है, जो लीक हुई है। गैस का असर आसपास के क्षेत्र में होने लगा। घर पहुंच कर मम्मी-पापा को अस्पताल भिजवाया। पुलिस लाइन को खाली कराया गया। सीएसपी को गैस लीकेज के आभास होने पर सबसे पहले उन्होंने पहले पुलिस लाइन में 28 से 29 परिवार रहता है। पूरा खाली कराकर अन्य जगह भिजवाया। पुलिस लाइन में सरकारी गाड़ी से एनाउंसमेंट करते हुए खारीवाल मोहल्ला व आसपास के क्षेत्रों में गैस लीकेज होने की सूचना देकर सतर्क रहने व घर से दूसरी जगह जाने को कहा। बाद में पता चला कि आंटिया चौराहे पर इंड्रस्टीज एरिया से एक आइस फैक्ट्री से गैस लीकेज हो रही है। सीएसपी तुरंत वहां पहुंचे। तो देखा कि 4 से 5 श्रमिक बैठे थे। लेकिन हवा का असर विपरीत दिशा में होने के कारण उन पर कोई असर नजर नहीं आया। उन्हें जब बताया तो वह वहां से निकले। जैसे-तैसे गैस लीकेज टैंक को बंद कराया। बाद में फैक्ट्री व प्रभावित क्षेत्रों में भी पानी का छिड़काव कराया।

PunjabKesari

इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को बुलाया

रात में ही मौके पर रतलाम से उद्योग विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। बुधवार को उज्जैन से प्लांट शिफ्टिंग के लिए टीम आएगी। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया लोगों को सतर्क रहने और कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की है। संबंधित विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल तैनात है। प्लांट को बंद कर दिया गया है। क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है।

एसडीएम बोले- कोई जनहानि नहीं

जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि अचानक गैस का रिसाव होने से कुछ श्रमिकों की आंखों में जलन हुई। डर के मारे वह भाग गए। हमें जैसे ही इस बात का पता चला तो मौके पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तैनात की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

72/1

6.0

Mumbai Indians

205/5

20.0

Delhi Capitals need 134 runs to win from 14.0 overs

RR 12.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!