Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Apr, 2025 01:46 PM

शिवपुरी पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा
शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लाख 20 हजार रुपए के मूल्य की स्मैक बरामद की है। पुलिस थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हवाई पट्टी नर्सरी के पास लोधावली क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध स्मैक बेचने के लिए मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर आरोपी के कब्जे से 36.32 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का संबंध सांका खुर्द गांव बीनागंज से हो सकता है, और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।