Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Mar, 2025 11:57 PM

छतरपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में किया खुलासा
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में राजनगर थाना पुलिस ने ग्राम नहदौरा में योजना बनाकर हत्या का प्रयास करने वाली महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घरेलू विवाद के कारण चचेरे भाई से बदला लेने के लिए महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार चार दिन पूर्व थाना राजनगर क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी, जिससे वह घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था।
पुलिस ने पीड़ित के कथनों एवं साक्ष्य के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने संदिग्ध की जानकारी एकत्र की और तकनीकि साक्ष्य जुटा कर एवं छतरपुर और पन्ना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिससे घटना को अंजाम देने वाले दो संदेहियों को दबोच कर बारीकी से पूछताछ की गई। इस घटना के लिए पीड़ित की चचेरी बहन ने पारिवारिक विवाद के चलते बदला लेने हेतु अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
घटना को अंजाम देने बाली कलावती पिता हल्कू आदिवासी, दीपक यादव पिता जमुना यादव निवासी ग्राम देवरा भापतपुर थाना अजयगढ़ जिला पन्ना और सोनू उर्फ सुरेंद्र पिता जय सिंह तोमर निवासी ग्राम शब्दुआ थाना अजयगढ़ जिला पन्ना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन बरामद की गई।