महज 100 रुपए के लिए काट डाली गर्दन, उधार के पैसे मांगने पर दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

Edited By meena, Updated: 17 Feb, 2025 07:23 PM

for just 100 rupees a friend killed his friend

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है...

डिंडौरी (दीपू ठाकुर) : मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। जहां आरोपियों ने महज सौ रूपये के लिए एक युवक की बेरमही से हत्या कर दी। पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

PunjabKesari

दरअसल बीते 15 फरवरी की सुबह सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि देवरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की कार्यवाही शुरू की। मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश बनवासी निवासी देवरा गांव के रुप में हुई। चंद्रप्रकाश की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया था।

PunjabKesari

कोतवाली थानाप्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि जांच के दौरान गांव के ही दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिससे हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे और किसी बात को लेकर उनके बीच पुरानी रंजिश थी साथ ही मृतक ने आरोपी से सौ रूपये उधार लिया था जिसे वो काफी दिनों से लौटा नहीं रहा था जिसको लेकर 14 और 15 फरवरी की दरमियानी रात तीनों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!