Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2025 07:01 PM
बालाघाट के चांगोटोला थाना अंतर्गत आने वाले मोहगांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है...
बालाघाट (हरीश लिलहरे) : बालाघाट के चांगोटोला थाना अंतर्गत आने वाले मोहगांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां जरा सी बात पर एक भाई ने अपनी ही बहन को धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि परिवार में आपस में ही एक मुर्गी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि आरोपी भाई दिलीप पंद्रे ने अपनी चचेरी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गया। जहां घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके स्थल का निरीक्षण कर एसटीएफ एवं डॉग स्कॉट की टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया और अब तक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।