Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Jan, 2025 05:44 PM

पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी की कर दी हत्या
रायसेन। मध्य प्रदेश के बरेली में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पति ने खुद को भी आग लगा ली और उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, हालांकि, पति ने मर्डर कर सुसाइड क्यों किया. इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
यह घटना ग्राम भोडिया की है. जहां दर्शन चौधरी ने पत्नी लीलावती के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्यहत्या कर ली. बरेली थाना पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी और दंपति के शव का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आसपास के लोगों और मृतकों के परिजनों से पूछताछ में जुट गई है। होशंगाबाद से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। जांच के बाद पता चल पाएगा कि आखिर क्यों पति ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है, पुलिस इस पूरे मामले की हरं एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।